देशभर में CNG और PNG उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। पेट्रोलियम और नैचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने यूनिफाइड टैरिफ रेगुलेशन को मंजूरी दे दी है। इस नए नियम के तहत अब कई शहरों में CNG और PNG की कीमतों में कमी आ सकती है।
अब दूरी नहीं, एक समान टैरिफ
अब तक गैस की कीमतें इस पर निर्भर करती थीं कि उपभोक्ता का क्षेत्र गैस सप्लाई पॉइंट से कितनी दूर है। लेकिन नए यूनिफाइड टैरिफ सिस्टम के लागू होने के बाद एक ही जोन के सभी उपभोक्ताओं से एक समान दर वसूली जाएगी। इससे विशेष रूप से उन लोगों को राहत मिलेगी जो दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं, जहां अब तक गैस की कीमतें अधिक थीं।
टैरिफ जोन में होगा बदलाव
CNBC-आवाज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश को अभी तक तीन टैरिफ जोन में बांटा गया था, लेकिन अब इस संख्या को घटाकर दो करने की योजना पर काम चल रहा है। इससे ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को यूनिफाइड टैरिफ सिस्टम का लाभ मिलेगा। अगले 2-3 दिनों में इस पर आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है।
सरकार के बड़े लक्ष्य
सरकार का लक्ष्य 2025 तक देशभर में 17,500 CNG स्टेशन और 2030 तक 12 करोड़ घरेलू PNG कनेक्शन देने का है। इससे स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और पारंपरिक ईंधनों पर निर्भरता घटेगी।
CNG और PNG के फायदे
CNG न सिर्फ पेट्रोल की तुलना में सस्ती होती है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी बेहतर विकल्प है। वहीं PNG घरेलू इस्तेमाल के लिए सुरक्षित, किफायती और सुविधाजनक है, क्योंकि इसमें सिलेंडर की जरूरत नहीं होती और गैस सीधे पाइपलाइन के जरिए मिलती है।
इस बदलाव से न केवल आम जनता को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी।