ipo120011-1744113350

ये कंपनी ला रही है 3000 करोड़ रुपये का IPO, अप्रुवल के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट जमा

ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिया है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी बाजार से 3000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

टेनेको क्लीन एयर इंडिया के भारत में 12 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं और वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी ने 119 कस्टमर्स को सेवाएं दी हैं। इनमें देश की टॉप 5 कमर्शियल ट्रक निर्माता कंपनियां और टॉप 7 पैसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनियां शामिल हैं।

कंपनी जल्द जारी करेगी IPO

इस IPO में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इसके तहत कंपनी के प्रमोटर Mauritius Holdings Ltd. अपने शेयर बेचेंगे।

कंपनी अपने उत्पादों के तहत भारत के प्रमुख ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को एडवांस क्लीन एयर सॉल्यूशंस और पावरफुल सस्पेंशन सिस्टम्स की आपूर्ति करती है। इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात भी करती है।

IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।

टेनेको क्लीन एयर इंडिया, अमेरिका स्थित टेनेको ग्रुप का हिस्सा है। भारत में इसके प्रतिस्पर्धियों में जेएफ कॉमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स, टिमकेन इंडिया, एसकेएफ इंडिया, शारदा मोटर इंडस्ट्रीज और यूनो मिडा जैसी कंपनियां शामिल हैं।

कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में मुनाफा 32.7% की वृद्धि के साथ 553.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके मजबूत फाइनेंशियल प्रदर्शन को दर्शाता है।