GOVERNMENT-JOB-2025-IBPS-PO-

IBPS PO 2025: सरकारी बैंक में अफसर बनने का बड़ा मौका, 1 जुलाई से आवेदन शुरू, देखें पूरी प्रक्रिया

सरकारी बैंक में अफसर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) पदों पर भर्ती के लिए IBPS PO 2025 Notification जारी कर दिया है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर के विभिन्न सरकारी बैंकों में कुल 5208 पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कुछ विशेष पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएशन की मांग भी की जा सकती है।

आयु सीमा 1 जुलाई 2025 के अनुसार न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, PH) को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹850, जबकि SC, ST और दिव्यांग वर्ग के लिए ₹175 तय किया गया है।

कैसे करें आवेदन:

उम्मीदवार ibpsreg.ibps.in/crppoxvjun25 पर जाकर “New Registration” लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक जानकारी भरने के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म पूरा करें। इसके बाद फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए खास है जो सरकारी बैंक में अफसर बनने का सपना देख रहे हैं।