ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho के IPO को लेकर चर्चाएं अब और मजबूत हो गई हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास गोपनीय रूप से अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है।
कितना जुटाना चाहती है कंपनी?

Meesho का लक्ष्य IPO के जरिए 497.30 मिलियन डॉलर (लगभग 4,250 करोड़ रुपये) की पूंजी जुटाना है। यह इश्यू कुल 8,500 करोड़ रुपये तक का हो सकता है, जिसमें फ्रेश इक्विटी शेयर के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा। OFS के तहत मौजूदा निवेशक अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकते हैं।
कब लॉन्च हो सकता है IPO?
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, Meesho का IPO सितंबर या अक्टूबर 2025 में बाजार में दस्तक दे सकता है। इससे पहले कंपनी को अपने शेयरहोल्डर्स से इस प्रस्ताव के लिए मंजूरी भी मिल चुकी है।

हेडक्वॉर्टर अब भारत में
Meesho ने हाल ही में अमेरिका से अपना मुख्यालय भारत में ट्रांसफर कर लिया है। पहले कंपनी अमेरिका की डेलावेयर में रजिस्टर्ड थी, लेकिन अब उसकी अमेरिकी यूनिट Meesho Inc को भारतीय यूनिट के साथ मर्ज कर दिया गया है। NCLT ने जून 2025 में इसे अनुमति दी थी। IPO के लिए भारत में रजिस्टर्ड होना जरूरी था, जिसके चलते यह कदम उठाया गया।
कहां होगी फंड की जरूरत?
Meesho ने IPO प्रक्रिया के लिए मॉर्गन स्टेनली, कोटक महिंद्रा कैपिटल और सिटी को अपना सलाहकार नियुक्त किया है, वहीं जेपी मॉर्गन के भी इसमें शामिल होने की बात चल रही है। कंपनी जुटाई गई राशि का इस्तेमाल लास्ट माइल डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत करने, बैकएंड सिस्टम के उन्नयन और ग्रामीण व छोटे शहरों में सेलर नेटवर्क को विस्तार देने में करेगी।
यह IPO देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम और ई-कॉमर्स सेक्टर के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।