टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा की बहन अनम मिर्ज़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक खास आदत को लेकर चर्चाओं में हैं। उन्होंने एक छोटे लेकिन समझदारी भरे बदलाव के ज़रिए पैसों की बचत कैसे शुरू की, यह उन्होंने खुद एक इंस्टाग्राम वीडियो में बताया।
अनम ने बताया कि उन्होंने इस साल G Pay समेत सभी UPI ऐप्स को अपने फोन से हटा दिया है और अब इंस्टेंट पेमेंट करना पूरी तरह बंद कर दिया है। अनम ने कहा,
“इस साल मैंने Google Pay ( G Pay ) का इस्तेमाल बंद कर दिया है। कोई UPI नहीं, कोई इंस्टेंट पेमेंट नहीं। मैंने अपने सारे UPI अकाउंट खाली कर दिए, ऐप्स डिलीट कर दिए, अब उनमें बैलेंस भी नहीं है।”
खर्चों पर मिली लगाम
अनम का मानना है कि यह बदलाव उनके खर्च करने की आदतों को नियंत्रित करने में मददगार साबित हुआ। शुरुआत में उन्हें मुश्किलें आईं, कई बार दोस्तों से कॉफी के लिए पैसे उधार भी लेने पड़े, लेकिन धीरे-धीरे वे इस आदत की आदि हो गईं।
यह वीडियो सोशल मीडिया सीरीज़ “Little Changes, Big Impact” का हिस्सा है, जिसमें वे छोटे लेकिन असरदार बदलावों को शेयर करती हैं। अनम का कहना है कि इंस्टेंट पेमेंट से दूरी बनाने से उन्हें यह समझने में मदद मिली कि उनका पैसा कहां खर्च हो रहा है, जिससे वे ज्यादा बचत कर सकीं।
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन
अनम मिर्ज़ा की यह सलाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
कुछ यूज़र्स ने लिखा कि यह सलाह एक अमीर इंसान के लिए तो ठीक है, लेकिन आम लोगों के लिए G Pay व UPI सेवाएं बेहद जरूरी हैं।
एक यूज़र ने लिखा, आप अमीर हैं इसलिए आपको फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हम जैसे मिडिल क्लास लोगों के लिए UPI बहुत जरूरी है।
दूसरे ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, इतना पैसा बचाकर कहां जाओगे? कुछ खर्च भी करो, औरों को भी कमाने का मौका दो।
हालांकि, कई यूज़र्स ने अनम के इस कदम की तारीफ भी की। तारीफ में एक यूजर ने लिखा, मैं भी 6 महीने से यही कर रहा हूं और सच में अब बेवजह खर्चा नहीं होता है। एक अन्य शख्स ने लिखा कि यह बहुत बड़ा असर डालता है, खर्चों पर काबू पाने का बिलकुल सही तरीका है।
भारत में UPI
भारत में UPI (Unified Payments Interface) की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मई 2025 तक 673 बैंक UPI से जुड़े हैं और हर महीने इससे ₹25 लाख करोड़ से ज़्यादा के ट्रांजैक्शन हो रहे हैं।
SBI UPI इकोसिस्टम में सबसे आगे है, जो हर मिनट करीब 5,000 ट्रांजैक्शन करता है, जबकि HDFC Bank दूसरे नंबर पर है, जिसके खाते से हर मिनट 1,500 ट्रांजैक्शन होते हैं।
वहीं अमेरिका जैसे देशों में PayPal, Venmo, और Zelle जैसी कई अलग-अलग भुगतान सेवाएं हैं। साल 2024 में Zelle ने 15 करोड़ से अधिक यूज़र्स के साथ ₹85.84 लाख करोड़ के ट्रांजैक्शन किए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।