health-insurance-2-167222204216x9

SBI General Insurance – अब बीमारी में नही होगी पैसों की चिंता, इस स्कीम से होगा पूरा इलाज, जानिए फायदे और प्रीमियम

आज के दौर में स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च तेजी से बढ़ा है, जिससे खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों पर भारी बोझ पड़ रहा है। बदलती जरूरतों को देखते हुए, SBI जनरल इंश्योरेंस ने BLS E-Services की सब्सिडियरी Starfin India के साथ मिलकर एक नया हेल्थ प्रोडक्ट लॉन्च किया है – Hospital Daily Cash Benefit Plan।

क्या है ये योजना?

इस स्कीम के तहत, किसी व्यक्ति के बीमार या घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने पर उसे रोजाना एक तयशुदा राशि दी जाएगी। इस राशि से मरीज और उसके परिवार को खानपान, दवाइयों, ट्रांसपोर्ट और अटेंडेंट जैसे खर्चों में मदद मिलेगी – जो आमतौर पर पारंपरिक मेडिकल इंश्योरेंस में शामिल नहीं होते।

क्या-क्या होगा कवर?

रोज़ाना का कैश बेनिफिट:

  • सामान्य एडमिशन पर: ₹1,000 प्रतिदिन
  • ICU एडमिशन पर: ₹2,000 प्रतिदिन

अस्पताल के बाहर के खर्च: खाने-पीने, आने-जाने, अटेंडेंट आदि
दुर्घटना से मृत्यु और आंशिक विकलांगता का भी कवरेज

प्रीमियम कितना होगा?

यह पॉलिसी सालाना ₹259 (GST सहित) के प्रीमियम से शुरू होती है, जिससे यह देश के बड़े वर्ग के लिए अत्यंत सुलभ और किफायती बनती है।

क्यों खास है यह प्लान?

SBI जनरल इंश्योरेंस की बिजनेस हेड प्रिया कुमार के अनुसार, “यह प्लान उन परिवारों के लिए है जो अस्पताल में भर्ती के दौरान होने वाले छोटे लेकिन ज़रूरी खर्चों से जूझते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि IRDAI का मकसद समय पर क्लेम सेटलमेंट और पारदर्शिता सुनिश्चित कर, कमजोर वर्ग की मदद करना है।

कम प्रीमियम में रोजाना कैश सुविधा वाला यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए अहम साबित हो सकता है जिनके पास व्यापक हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है। यह स्कीम मेडिकल खर्चों से जुड़ी अनदेखी परेशानियों को दूर करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।