Virat-kohli-century-vs-ban-2025-06-863036bc6301f67f2d950e9c447c39f2-3x2

विराट कोहली ने इस स्टार्ट अप में किया 40 करोड़ का इनवेस्टमेंट, देखें क्या बनाती है ये कंपनी

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली अब क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी आक्रामक पारी खेल रहे हैं। हाल ही में कोहली ने बेंगलुरु बेस्ड स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Agilitas में 40 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया है। इस निवेश के साथ उन्होंने न केवल अपना बिजनेस पोर्टफोलियो बढ़ाया है, बल्कि कंपनी के विकास में भागीदार बनने का इरादा भी साफ कर दिया है।

क्या करती है Agilitas?

Agilitas Sports की शुरुआत Puma India के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने की थी। कंपनी ने 2023 में स्पोर्ट्स फुटवियर बनाने वाली भारतीय कंपनी Mochiko का अधिग्रहण किया था।

Agilitas आज भारत में Adidas, Puma, Reebok, Crocs, Skechers, Clarks, Decathlon, Asics जैसे दिग्गज ब्रांड्स के लिए जूते बनाती है। इसके अलावा कंपनी ने Lotto ब्रांड के भारत में लाइसेंसिंग राइट्स भी हासिल किए हैं। आगे कंपनी का प्लान है कि वह तीन और ग्लोबल ब्रांड्स के लाइसेंस हासिल करे, जिसमें विराट कोहली का ब्रांड One8 भी शामिल है।

Puma से अलग होकर Agilitas से जुड़े कोहली

कोहली ने 2017 में Puma के साथ 110 करोड़ रुपये की डील साइन की थी, जो इस साल 300 करोड़ रुपये में रिन्यू होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही कोहली ने खुद को इस डील से अलग कर लिया और Agilitas में निवेश करने का फैसला लिया।

इस नए निवेश के तहत उन्हें कंपनी के लगभग 3.6 लाख क्लास 2 CCPS शेयर जारी किए गए हैं। अब कोहली कंपनी के केवल ब्रांड एंबेसडर नहीं, बल्कि स्ट्रैटेजिक पार्टनर की भूमिका में होंगे।

कंपनी को मिल चुकी है बड़ी फंडिंग

Agilitas इससे पहले युवराज सिंह, Spring Capital और Nexus Venture Partners जैसे निवेशकों से 500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटा चुकी है। विराट कोहली का आना कंपनी की साख और मार्केट वैल्यू को और मजबूत करेगा।

कोहली का इन स्टार्टअप्स में निवेश

यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने किसी कंपनी में पैसा लगाया है। इससे पहले भी वह कई स्टार्टअप्स में निवेश कर चुके हैं, जैसे:

  • MPL (Mobile Premier League)
  • Digit Insurance
  • Wrogn (उनका खुद का फैशन ब्रांड)

विराट कोहली का Agilitas और अन्य कंपनी में निवेश उन्हें खेल के साथ-साथ बिजनेस जगत का भी ‘किंग’ बना सकता है।